पुलिस थाना भुन्तर की टीम ने 460 ग्राम चरस की बरामद
पुलिस थाना भुन्तर की टीम ने 460 ग्राम चरस की बरामद
कुल्लू(ब्यूरो):- पुलिस थाना भुन्तर की टीम ने नाकाबन्दी के दौरान मुकाम सियुन्ढ में कुशल कुमार (21 वर्ष) सपुत्र रवि कुमार निवासी वलसारी डाकघर छियाल तहसील मनाली जिला कुल्लू के कब्जा से 460 ग्राम चरस बरामद की है ।
इस सन्दर्भ में पुलिस थाना भुन्तर में अभियोग धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है तथा अभियोग में बरामद चरस की खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है ।
अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं