हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जनता बेकरी (लोअर बाजार) के पास प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जनता बेकरी (लोअर बाजार) के पास प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन
शिमला(गायत्री गर्ग):- हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आज लोअर बाजार स्थित जनता बेकरी के पास व्यापारी भाइयों द्वारा आयोजित प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस अवसर पर संजय सूद ने सभी श्रद्धालुओं को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं और भगवान बजरंगबली से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
उन्होंने कहा कि हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे। जय श्री राम। जय बजरंगबली।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला, और पूरे वातावरण में भक्ति, सेवा एवं सामाजिक एकता की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं