रावमापा (फतेहपुर) में अध्यापकों के तीन पद समाप्त करने पर उग्र हुई स्कूल प्रबंधन समिति
रावमापा (फतेहपुर) में अध्यापकों के तीन पद समाप्त करने पर उग्र हुई स्कूल प्रबंधन समिति
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- प्रदेश सरकार ने हॉल ही में रावमापा (फतेहपुर) में अध्यापकों के तीन पद समाप्त कर दिए हैं।
जिसके विरोध में बुधवार को स्कूल प्रबंधन समिति ने रावमापा (फतेहपुर) में बैठक कर सरकार के निर्णय के प्रति रोष प्रकट किया।
इस दौरान जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान हरनेक सिंह ने कहा सरकार का यह निर्णय छात्र विरोधी है।
कहा सरकार ने विधानसभा फतेहपुर के भिन्न -भिन्न स्कूलों में अध्यापकों के 14 पद समाप्त कर दिए हैं जोकि विधानसभा फतेहपुर के साथ सरासर धोखा है।
उन्होने कहा उक्त पद समाप्त किये जाने का असर करीब 5000 छात्रों पर पड़ेगा।
कहा एक तरफ सरकार सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने पर जोर देने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ अध्यापकों के पद समाप्त कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने पर उतारू है।
उन्होने सरकार से अपील भी की है कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए समाप्त किये गए पदों को दोबारा बहाल कर राहत दे।
कोई टिप्पणी नहीं