खेहर तालाब के समीप सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराई बाईक, चालक की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

खेहर तालाब के समीप सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराई बाईक, चालक की हुई मौत

खेहर तालाब के समीप सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराई बाईक, चालक की हुई मौत

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):-  जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर खेहर तालाब के समीप सड़क किनारे लगी रेलिंग से एक बाईक टकरा गईं।जिस कारण बाईक सवार की मौत हो गईं।

ग्राम पंचायत सुनेट के प्रधान अंकुश धीमान से मिली जानकारी अनुसार उनकी पंचायत से केबल (35 वर्षीय) पुत्र प्रकाश चंद जसूर से सुनेट की तरफ आ रहा था। कि उक्त स्थल पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगाई गईं रेलिंग के साथ टकरा गई।

जिस कारण बाइक सवार केबल की मौत हो गई।

तो वही पुलिस ने भी शब को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं