आइए जानें हफ्ते में कितने दिन खुलेगें बैक, SBI, ICICI, HDFC, PNB बैंक के बदले नियम - Smachar

Header Ads

Breaking News

आइए जानें हफ्ते में कितने दिन खुलेगें बैक, SBI, ICICI, HDFC, PNB बैंक के बदले नियम

आइए जानें हफ्ते में कितने दिन खुलेगें बैक, SBI, ICICI, HDFC, PNB बैंक के बदले नियम

भारत समाचार

भारत(ब्यूरो):-   बैंकों के कामकाज के समय में बदलाव किया गया है। अब बैंक हफ्ते में सिर्फ 5 दिन खुलेंगे, यानी शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी।

इन बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने पर ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क का सामना करना पड़ेगा।SBI: रेगुलर सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता। PNB: न्यूनतम त्रैमासिक बैलेंस में कमी होने पर ₹400 से ₹600 तक का जुर्माना लगाया जाता है। HDFC: औसत मासिक बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर ₹150 से ₹600 तक का चार्ज लिया जाता है। ICICI: खाते में तय सीमा से कम राशि होने पर मासिक औसत का 6% या अधिकतम ₹500 (जो भी कम हो) चार्ज किया जाता है।


एटीएम ट्रांजैक्शन पर कितना चार्ज? बैंक ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित संख्या में फ्री एटीएम ट्रांजैक्शंस की सुविधा देते हैं। लेकिन तय सीमा पार करने के बाद अतिरिक्त ट्रांजैक्शंस पर चार्ज लगता है।


SBI: SBI एटीएम से महीने में 6 बार से ज्यादा निकासी पर ₹10 प्रति ट्रांजैक्शन। अन्य बैंकों के एटीएम से महीने में 3 बार से ज्यादा निकासी पर ₹20 प्रति ट्रांजैक्शन।


PNB: PNB एटीएम से 5 बार से ज्यादा निकासी पर ₹10 प्रति ट्रांजैक्शन। अन्य बैंकों के एटीएम से महीने में 3 बार से ज्यादा निकासी पर ₹20 प्रति ट्रांजैक्शन।


HDFC: अपने एटीएम से 5 बार से ज्यादा कैश निकालने पर ₹21 प्रति ट्रांजैक्शन। अन्य बैंक के एटीएम से 3 बार से ज्यादा निकासी पर भी ₹21 प्रति ट्रांजैक्शन।


ICICI: अपने एटीएम से 5 बार से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर ₹21 प्रति ट्रांजैक्शन। अन्य बैंक के एटीएम पर भी 3 बार से ज्यादा निकासी करने पर ₹21 चार्ज।


डुप्लीकेट स्टेटमेंट चार्ज अगर किसी ग्राहक को बैंक की ओर से डुप्लीकेट बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है, तो इसके लिए अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ता है। -SBI, PNB, HDFC और ICICI सभी बैंक डुप्लीकेट स्टेटमेंट के लिए ₹100 चार्ज करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं