02 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित - Smachar

Header Ads

Breaking News

02 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित

 02 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित


हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 02 मई, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 02 मई, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक कण्डाघाट , डोलग, परोथा, डेडघराट, शन्हेच, टिक्कर, माही, सिरीनगर, हाथो, पलेच, शलूमना, हिमूडा कॉलोनी, वाकनाघाट, छावशा, डुमैहर, कोट, क्वारग, कोठी, बाड़ा, आंजी ब्रहमणा, सैंज, गोग, कैथलीघाट, शालाघाट, क्यारीबंगला, बीशा, बाशा, सूरो, जे.पी. विश्वविद्यालय, चायल, दोची, मिलिट्ररी स्कूल, जीतनगर, आलमपुर, भालबाग, हिन्नर, कुरगल मिहानी, बिणू, डुबलू, नगाली एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि खराब मौसम अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं