राजस्व मंत्री ने जिला स्तरीय मजदूर दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजस्व मंत्री ने जिला स्तरीय मजदूर दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

 राजस्व मंत्री ने जिला स्तरीय मजदूर दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की


 अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर किन्नौर जिला के रिकांग पिओ स्थित रामलीला मैदान पार्किंग में आयोजित किया गया कार्यक्रम

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर किन्नौर जिला के रिकांग पिओ स्थित रामलीला मैदान पार्किंग में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा देश व प्रदेश के विकास में मजदूरों द्वारा दिए गए योगदान को याद किया।

कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हर वर्ष 01 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य मजदूरों व श्रमिक वर्ग की उपलब्धियों को और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को सलाम करना है। उन्होंने कहा कि यह दिन मजदूरों को संगठित कर आपसी एकता मजबूत करने के लिए और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार श्रमिकों व मजदूरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा मजदूरों के उत्थान के लिए निरंतरता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित जनजातीय जिला किन्नौर में मजदूरों के अधिकारों की रक्षा की जा रही है तथा उन्हें हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला में समय-समय पर कामगारों, मजदूरों व श्रमिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि मजदूरों का स्वास्थ्य स्तर बेहतर रखा जा सके।

जगत सिंह नेगी ने सीमा सड़क संगठन के मजदूरों की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कार्य करने के लिए सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है तथा उन्हें भारतीय संविधान के तहत उपलब्ध अधिकारों को प्रदान करने का प्रयास करेगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा लाए गए नवीन श्रम कानूनों में पूंजीपतियों का ख्याल रखा गया है तथा कांग्रेस पार्टी न्यायपालिका के माध्यम से मजदूर विरोधी कानूनों का विरोध करेगी।

जनजातीय विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सहित जनजातीय जिला किन्नौर का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है तथा निर्धन व उपेक्षित वर्गों के उत्थान व कल्याण के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे है, जिसके अंतर्गत कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत भूमिहीन लोगों को जमीन उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने जिला के भूमिहीन लोगों से आग्रह किया कि वे इस अधिनियम का लाभ उठाएं तथा अपने नाम जमीन प्राप्त करें।

इस अवसर पर भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना में जान गंवाने वाले पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन रखा गया।

इस दौरान महादेव खेल एवं सांस्कृतिक क्लब पोवारी के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर एपीएमसी के निदेशक उमेश नेगी, किनफैड के अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी, निचार ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के राज्य उपाध्यक्ष कुलवंत नेगी व बिहारी लाल सयोगी, जिला इंटक अध्यक्ष मान चंद नेगी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा सरोज नेगी, अधिवक्ता एवं महासचिव जिला कांग्रेस समिति निर्मल चंद्र नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, जिला श्रम कल्याण अधिकारी सपन जसरोटिया सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं