15 मई को टांडा रेंज में हथियारबंद अभ्यास - Smachar

Header Ads

Breaking News

15 मई को टांडा रेंज में हथियारबंद अभ्यास

 15 मई को टांडा रेंज में हथियारबंद अभ्यास


धर्मशाला सहायक आयुक्त कांगडा स्थित धर्मशाला ने दिनांक 15 मई 2025 को दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक भारतीय सेना में टांडा फील्ड लेजर रेंज में बताया कि शस्त्रागार का अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत कोहाला, कच्छयारी, कच्छयारी, घुड़की सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि इस दौरान वह जाने के लिए रबर रेंज में न स्वयं जाएं और अपने पलटू तट को भी न दें ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि से बच जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं