कुल्लू में 16 मई से 17 मई तक रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
कुल्लू में 16 मई से 17 मई तक रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल जरी ने बताया कि 11 के० वी० मनिकरण लाईन के आवश्यक मुरम्मत हेतु दिनांक 16 मई 2025 से 17 मई 2025 तक सवेरे 09:00 से शाम 05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसलिए इसके अन्तर्गत आने वाले गाँव सुमारोपा, कटागला, कसोल, चोज, ग्राहन, रशोल, लपास मणिकरण, तथा आस-पास के क्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति इस दौरान पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं