कुल्लू में 16 मई से 17 मई तक रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू में 16 मई से 17 मई तक रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

कुल्लू में 16 मई से 17 मई  तक रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित 



सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल जरी ने बताया कि 11 के० वी० मनिकरण लाईन के आवश्यक मुरम्मत हेतु दिनांक 16 मई 2025 से 17 मई 2025 तक सवेरे 09:00 से शाम 05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसलिए इसके अन्तर्गत आने वाले गाँव सुमारोपा, कटागला, कसोल, चोज, ग्राहन, रशोल, लपास मणिकरण, तथा आस-पास के क्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति इस दौरान पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।



कोई टिप्पणी नहीं