24 घंटे के भीतर पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति को परिजनों से मिलवाया - Smachar

Header Ads

Breaking News

24 घंटे के भीतर पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति को परिजनों से मिलवाया

24 घंटे के भीतर पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति को परिजनों से मिलवाया 

दिनांक 02.05.2025 को शाम के समय पुलिस चौकी कोक्सर को सूचना प्राप्त हुई कि श्री रमेश (निवासी जागला, डा.घर गोंधला, तहसील केलांग) घर से निकलने के बाद कहीं लापता हो गए हैं।

सूचना मिलते ही जिला पुलिस की टीम तत्परता से खोज अभियान में जुट गई। प्रारंभ में रात्रि में 4 टीमें गठित कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, पर कोई सुराग नहीं मिला। इसके पश्चात थाना केलांग एवं QRT की दो अतिरिक्त टीमों सहित कुल 6 टीमों द्वारा संयुक्त रूप से लगातार प्रयास किया गया।

लगभग 24 घंटे के भीतर श्री रमेश को उनके घर से लगभग 4 किलोमीटर दूर सुरक्षित रूप से ढूंढकर रेस्क्यू किया गया। यह रेस्क्यू अभियान स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी आवश्यक औपचारिकताओं के पश्चात व्यक्ति को सकुशल उनके परिजनों से मिलाया गया।

जिला पुलिस लाहौल-स्पीति

कोई टिप्पणी नहीं