श्री मणि महेश लंगर सेवा दल लब(ज्वाली) द्वारा जागरण व भंडारे के सफल आयोजन उपरांत माँ बगला मुखी कोटला में चढ़ाया झंडा - Smachar

Header Ads

Breaking News

श्री मणि महेश लंगर सेवा दल लब(ज्वाली) द्वारा जागरण व भंडारे के सफल आयोजन उपरांत माँ बगला मुखी कोटला में चढ़ाया झंडा

श्री मणि महेश लंगर सेवा दल लब(ज्वाली) द्वारा जागरण व भंडारे के सफल आयोजन उपरांत माँ बगला मुखी कोटला में चढ़ाया झंडा 

 युवा समाज सूधार सभा सदस्य माँ बगलामुखी मंदिर कोटला में झंडा चढ़ाते हुए

युवा समाज सुधार सभा व श्री मणि महेश लंगर सेवा दल लब ( ज्वाली) द्वारा 31 वें जागरण व भंडारे के सफल आयोजन के बाद शनिवार को माँ बगला मुखी कोटला में झंडा चढ़ाया गया। सभा के वरिष्ठ सदस्य राकेश भारद्वाज ने बताया कि माँ जवाला माता मंदिर लब हुए 31 वें जागरण व भंडारे के बाद माता का झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की जाती है इस बार बगलामुखी माता मंदिर कोटला में पूजा अर्चना के बाद झंडे को माता के परिसर में लगाया गया । इस मौके पर प्रधान स्वतंत्र सिंह गोगी, राम कुमार शर्मा, मंजीत कोंडल, सौरभ अत्री, समीर चौधरी, राकेश धीमान आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं