आपदा से निपटने के लिए किन्नौर में 3000 विद्यार्थियो को किया जाऐगा प्रशिक्षित - Smachar

Header Ads

Breaking News

आपदा से निपटने के लिए किन्नौर में 3000 विद्यार्थियो को किया जाऐगा प्रशिक्षित

 आपदा से निपटने के लिए किन्नौर में 3000 विद्यार्थियो को किया जाऐगा प्रशिक्षित


जिला किन्नौर के विकास खण्ड पूह के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिब्बा में आज गृह रक्षा, अग्निशमन विभाग व जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण किन्नौर के संयुक्त तत्वाधान में आपदा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियो को भूकंप, आगजनी, सड़क दुर्घटनाएं, हिमस्खलन और बाढ़ से संबंधित बचाव कार्यो व प्राथमिक चिकित्सा पर प्रशिक्षण दिया गया। 

इस जागरूकता शिविर में लगभग 78 विद्यार्थियो और अन्य लाभार्थियों ने भाग लिया।

 जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण किन्नौर ने पूरे जिला में आपदा जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें किन्नौर के दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित सभी स्कूल और उनमें पढ़ने वाले छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा तथा

 कार्यक्रम का पहला चरण 13 मई 2025 से 23 मई 2025 तक पूह ब्लॉक में शुरू हो गया है। 

इसके बाद कल्पा और निचार ब्लॉक में भी आपदा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इस कार्यक्रम के तहत जिला किन्नौर में लगभग 3000 विद्यार्थियो को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं