पाक सेना के मुताबिक भारत ने दागी 6 बैलिस्टिक मिसाइल सुबह - Smachar

Header Ads

Breaking News

पाक सेना के मुताबिक भारत ने दागी 6 बैलिस्टिक मिसाइल सुबह

पाक सेना के मुताबिक भारत ने दागी 6 बैलिस्टिक मिसाइल सुबह 

पाकिस्तान सेना ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत ने रावलपिंडी के नूर खान, चकवाल के मुरीद और शोरकोट के रफीकी एयरबेसों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। पाक सेना के मुताबिक भारत ने दागी 6 बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। हालांकि, भारत सरकार की ओर से हमले को लेकर अभी कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, पाकिस्तान ने यह भी कहा कि इन हमलों में पाकिस्तान एयरफोर्स को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

हमलों के बाद इस्लामाबाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। सेना के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने अपने फाइटर जेट्स से एयर-टू-सर्फेस मिसाइलें दागीं, लेकिन पाकिस्तान इन हमलों से डरने वाली कौम नहीं है और अब भारत को उनके जवाब का इंतजार करना चाहिए। भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपनी एयरस्पेस पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है। दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। रावलपिंडी और रफीकी एयरबेस पर हुए धमाके के बाद यह फैसला लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं