हटली के एक शख्स ने वीडियो व्यान जारी कर उसके पिता पर हमला करने बाले के खिलाफ सख्त कार्रवाही को की अपील - Smachar

Header Ads

Breaking News

हटली के एक शख्स ने वीडियो व्यान जारी कर उसके पिता पर हमला करने बाले के खिलाफ सख्त कार्रवाही को की अपील

 हटली के एक शख्स ने वीडियो व्यान जारी कर उसके पिता पर हमला करने बाले के खिलाफ सख्त कार्रवाही को की अपील


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत हटली के एक शख्स ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे वीडियो व्यान जारी कर उसके पिता पर जानलेबा हमला करने बाले के खिलाफ सख्त कार्रवाही को अपील की है..

वीडियो व्यान जारी कर उक्त शख्स वलकार सिंह ने बताया कि उनके पिता अमर सिंह दस तारीख को सुबह उनके दादा के चवर्ख में शामिल होने गए थे..

कि शाम के समय बापिस आते बक्त उनही के छोटे भाई के लडके ने उन पर लक्कड़ से बार कर दिया.

जिस कारण उनकी बाजू काफी फट गईं है जहां तक बाजू की हड्डी भी बाहर निकल आई है.

बताया जिसकी रिपोर्ट हमने पुलिस थाना फतेहपुर करबा दी है.

बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

उन्होने फिर पुलिस प्रशासन से अपील की है कि हमला करने बाले उक्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाही कर पीड़ित को न्याय दिलबाया जाए.

कोई टिप्पणी नहीं