जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा के चबुआं, भलेरा व सुजनता में मिले डिफ्यूज मिसाइल के अवशेष। - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा के चबुआं, भलेरा व सुजनता में मिले डिफ्यूज मिसाइल के अवशेष।

 जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा के चबुआं, भलेरा व सुजनता में मिले डिफ्यूज मिसाइल के अवशेष।


जवाली, (दीपक शर्मा): 

 पहगाम में निहत्थे लोगो पर किए अटैक पर मासूमों ने जाने गवाई जिन पर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते हिमाचल प्रदेश की जिला कांगड़ा की ज्वाली विधानसभा के तीन अलग-अलग स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा छोड़ी गई मिसाइल के टुकड़े मिले है। जिसकी जानकारी अनुसार सिद्धाथा क्षेत्र के चबुआं, आंबल पंचायत के भलेरा गांव तथा कोटला बैल्ट की भेड़खड्ड के समीप सुजनता गांव के नजदीक खड्ड में भी डिफ्यूज मिसाइल के अवशेष पड़े मिले हैं। बही लोगों की जानकारी अनुसार भलेरा में सुबह 5 बजे आसमान में पहले रोशनी सी दिखाई दी और धमाके के बाद मिसाइल का टूटा हुआ हिस्सा खाली जगह पर गिरा हुआ मिला। सुजनता में सुबह 8 बजे के करीब डिफ्यूज मिसाइल के अवशेष गिरे। पाकिस्तान ने मिसाइल से हमला किया लेकिन भारत के एयर डिफेंस ने इसे हवा में ही डिफ्यूज कर दिया। हालांकि कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। बही ज्वाली पुलिस की टीम मौका पर पहुंच गई है।

 इस बारे में एसपी नूरपुर अशोक रतन ने जानकारी देते हुए कहा कि डिफ्यूज मिसाइल के अवशेष मिलने की सूचना है तथा पुलिस को मौका पर पहुंच गई है। एक्सपर्ट भी मौका पर बुलाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण लोग घरों से बाहर न निकलें तथा इस सैन्य तनाव के बीच किसी भी सन्दिग्ध वस्तु को न छुएं। उन्होंने कहा कि ऐसे अगर कहीं डिफ्यूज मिसाइल के अवशेष पड़े हैं तो लोग उनको हाथ न लगाएं। इसकी सूचना पुलिस को तुरंत देंताकिताकि पुलिस अपनी कारवाई कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं