आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का समय: विपिन सिंह परमार - Smachar

Header Ads

Breaking News

आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का समय: विपिन सिंह परमार

 आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का समय: विपिन सिंह परमार

हिमाचल में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की तत्काल पहचान और निर्वासन की मांग, कांग्रेस सरकार की चुप्पी देशहित के खिलाफ – परमार


नूरपुर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 27 निर्दोष हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के सभी 17 संगठनात्मक जिलों में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किए। इसी क्रम में नूरपुर ज़िला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, कांगड़ा-चंबा के भाजपा प्रभारी व विधायक विपिन सिंह परमार के नेतृत्व में नूरपुर में विशाल जन आक्रोश प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत एसडीएम नूरपुर महोदय को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की गई कि प्रदेश सरकार तत्काल प्रभाव से प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजे।

सभास्थल पर संबोधन देते हुए परमार ने कहा, "यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं, यह भारत की आत्मा पर हमला है।" उन्होंने कहा कि केवल निंदा नहीं, अब निर्णायक और प्रतिशोधात्मक कार्रवाई समय की मांग है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान के विरुद्ध तीव्र कूटनीतिक कदम उठाए हैं और सर्वदलीय बैठक बुलाकर पूरे देश को एकजुट किया है।

विपिन सिंह परमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्पष्ट निर्णय लिया है कि भारत में अधिकृत अथवा अनधिकृत रूप से रह रहे किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को देश से बाहर निकाला जाएगा। इस निर्णय के बाद देश के कई राज्यों में ऐसे नागरिकों की पहचान कर उन्हें उनके देश भेजा जा रहा है। लेकिन हिमाचल की कांग्रेस सरकार पूरी तरह मौन है। न कोई कार्यवाही, न कोई जाँच। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, "अपने वोट बैंक के स्वार्थ के लिए प्रदेश की सुरक्षा को ताक पर रखना कांग्रेस की आदत बन चुकी है।" उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में पाकिस्तान से आए हुए लोगों को संरक्षण दे रही है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए घातक है।

भाजपा नेता परमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति अब हिमाचल तक फैल चुकी है। उन्होंने कहा, "देश पहले ही बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के दुष्परिणाम भुगत रहा है, अब अगर हिमाचल में भी यही गलती दोहराई गई तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी। "उन्होंने कहा कि कई राज्यों में ऐसे पाकिस्तानी नागरिक सामने आए हैं जो 20-25 वर्षों से अवैध रूप से रह रहे हैं, उनके बच्चे वोटर बन गए हैं, और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। यदि हिमाचल सरकार ने शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया, तो भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष छेड़ेगी।

पीड़ितों को श्रद्धांजलि और केंद्र सरकार को समर्थन

भाजपा जिला नूरपुर इस कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करती है और वीरगति को प्राप्त सभी पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है। साथ ही, केंद्र सरकार द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध उठाए गए सभी कड़े कदमों का समर्थन करती है और मांग करती है कि देश की आंतरिक सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले तत्वों के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाए।

इस अवसर पर विशेष तौर पर पूर्व विधायक रीता धीमान, भाजपा नेता संजय गुलेरिया, बलदेव ठाकुर, जिला नूरपुर भाजपा अध्यक्ष राजेश काका, मोर्चा अध्यक्ष, सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी व देवतुल्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं