जिला कांगड़ा के वरिष्ठ एवं अनुभवी कांग्रेसी नेता चौधरी चंद्र कुमार को बनाया जाए कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष : राणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला कांगड़ा के वरिष्ठ एवं अनुभवी कांग्रेसी नेता चौधरी चंद्र कुमार को बनाया जाए कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष : राणा

जिला कांगड़ा के वरिष्ठ एवं अनुभवी कांग्रेसी नेता चौधरी चंद्र कुमार को बनाया जाए कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष : राणा


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष एवं संगठन के पदाधिकारियों के चयन को लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा पिछले 6 माह से चल रही रस्साकशी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष एवं संगठन के पदाधिकारियों की चयनित प्रक्रिया में हो रही देरी से कांग्रेस पार्टी संगठित ना हो कर बिखराव की ओर बढ़ रही है। राणा ने कहा कि पिछले 6 माह से हिमाचल में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं की गैरजिम्मेदाराना कारगुज़ारियों के चलते संगठनवहीन हालतों से गुजर रही है जिससे कांग्रेस पार्टी फिल्ड में पार्टी संबधी गतिविधियों को चलाने में बिलकुल शुन्य पर खड़ी दिखाई दे रही है। अतः कांग्रेस पार्टी को हिमाचल में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत स्तिथि में आगे बढ़ाने केलिए कांगड़ा जिले से 

 संबंधित कांग्रेस पार्टी के पुराने अनुभवी नेता चौधरी चंद्र कुमार को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जानी चाहिए। ताकि चौधरी चंद्र कुमार के अथाह अनुभव का फायदा कांग्रेस पार्टी को मजबूत स्तिथि में लाने के एवज़ में मिल सके । क्योंकि हिमाचल प्रदेश की राजनीति में हर राजनीति दल की सरकार जिला कांगड़ा के सहयोग से आज तक बनती रही है और इस लिहाज से कांग्रेस पार्टी को प्रदेशाध्यक्ष के पद की कमान जिला कांगड़ा से संबंधित कांग्रेस के वरिष्ठ एवं अनुभवी ओबीसी नेता चौधरी चंद्र कुमार जिनकी पूरे हिमाचल में ओबीसी नेता के रूप में एक विशेष पकड़ एवं पहचान है को सौंपी जानी चाहिए । क्योंकि कांगड़ा ओबीसी बहुल जिले से प्रदेशाध्यक्ष चुना जाना कांग्रेस पार्टी केलिए किसी संजीवनी से कम नहीं माना जा सकता है । राणा ने कहा कि बैसे भी कांग्रेसी पार्टी का मूल वोट बैंक ओबीसी और एससी वर्ग ही माना जाता रहा है।अत: इस आधार पर कांग्रेस पार्टी को प्रदेशाध्यक्ष ओबीसी वर्ग से चौधरी चंद्र कुमार और विधानसभा अध्यक्ष एससी वर्ग से कर्नल धनीराम शांडिल्य को बनाए जाने पर कांग्रेस पार्टी को गंभीरता से विचार करना चाहिए ताकि ओबीसी एवं एससी वर्ग के मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं