विधानसभा क्षेत्र इंदौरा में बार बार बिजली कट लगने से जनता परेशान
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा में बार बार बिजली कट लगने से जनता परेशान
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
-सब डिवीजन इंदौरा के अंतर्गत आते क्षेत्रों में कुछ दिनों से भारी कट लग रहे है जिससे आम जनता परेशान है ख़ासकर बुजुर्ग व बच्चे गर्मी के सीजन में ज्यादा परेशान है जिस पर आज सब डिवीजन इंदौरा के सहायक अभियंता शंकर दयाल ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया की कंन्द्रोरी में जो हमारे ट्रांसफार्मर लगे हुए हैँ उसकी कापेस्टी 6.3एम वी ए के 2 ट्रांसफार्मर लगे है जो ओवरलोड चल रहे है जिसके चलते 11 के वी फीडर पर पर बारी बारी कट लगाने पड़ रहे है वही इसका एक बड़ा कारण लोगो द्वारा बड़े पैमाने पर लगाए जा रहे ऐयर कंडीशनर है अतः उनके द्वारा लोड भी नहीं बढ़ाया गया है जिस पर वह जल्द ही कार्यवाही भी करने जा रहे है
कोई टिप्पणी नहीं