उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

 उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक  

दुर्धटनाओं की रोकथाम के लिए रात्री समय में नाके व गश्त बढाने के दिए निर्देश


नाहन उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज उपायुक्त कार्यालय में लोक निर्माण, परिवहन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राष्टी्रय उच्च मार्ग, मोर्थ तथा रोड़ सेफ्टी क्लब नाहन के साथ सड़क सुरक्षा से संबधित बैठक करते हुए जिला में हुई सड़क दुर्धटनाओं, ड्रंकन ड्राइव, ओवर स्पीड़ तथा जिला के दुर्धटना संभावित क्षेत्रों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।

उपायुक्त ने बैठक में रोड सेफ्टी पॉलिसी और नियमों को जनहित में गंभीरतापूर्वक लागू करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सीट बेल्ट, ड्रंकन ड्राइव और हेलमेट संबधी यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस को विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग को दुर्धटनाओं को कम करने के लिए रात्री समय में भी नाके व गश्त बढाने के निर्देश दिए।

 उन्होंने कहा कि आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया जाए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 2025 के दौरान 4 माह में सड़क दुर्धटनाओं में कमी आई है। उन्होंने बताया कि जिला के सीमावर्ती क्षेत्र की सडकों में निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। सभी पुलिस थानों में सड़क सुरक्षा क्लब का गठन किया गया है तथा स्कूलों में भी रोड सेफ्टी क्लबों का गठन किया गया है।

बैठक में अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आलोक जुनैजा ने मद क्रमवार प्रस्तुत किए।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी लायक राम वर्मा, आरटीओ सोना चौहान, अधिशाषी अभियन्ता राष्ट्रिय उच्च मार्ग प्राधिकरण सूर्यकांत, अधिशासी अभियन्ता मोर्थ दिनेश चंद, अध्यक्ष सड़क सुरक्षा क्लब नाहन नरेन्द्र तोमर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं