अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया विराट कोहली ने सोमवार को
अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया विराट कोहली ने सोमवार को
विराट को लेकर तमाम दिग्गज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी विराट को लेकर एक पोस्ट किया है.
कोहली ने 14 साल के शानदार करियर के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. कोहली ने 2011 में वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. 2013 में तेंदुलकर के संन्यास के बाद कोहली भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ बनकर उभरे. कोहली ने अपना आख़िरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला था.
तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर कोहली की प्रशंसा की
उन्होंने लिखा, "जब आप टेस्ट से संन्यास ले रहे हैं, तो मुझे 12 साल पहले की आपकी बात याद आ रही है, मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान. आपने मुझे अपने दिवंगत पिता से मिला धागा उपहार में देने की पेशकश की थी. यह मेरे लिए स्वीकार करने के लिए बहुत व्यक्तिगत था, लेकिन वह जेस्चर बहुत ही प्यारा था और तब से मेरे साथ है. मेरे पास बदले में देने के लिए भले ही धागा नहीं है, लेकिन ये जान लीजिए कि मैं आपकी दिल से प्रशंसा करता हूं और आपको शुभकामनाएं देता हूं."
कोई टिप्पणी नहीं