वन विभाग कांगड़ा की टीम ने पकड़ा अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहा एक ट्रक - Smachar

Header Ads

Breaking News

वन विभाग कांगड़ा की टीम ने पकड़ा अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहा एक ट्रक

वन विभाग कांगड़ा की टीम ने पकड़ा अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहा एक ट्रक

कांगड़ा बाईपास के पास वन विभाग कांगड़ा की टीम ने पकड़ा कांगड़ा से अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहा एक ट्रक


वन परिक्षेत्र कांगड़ा के वन अधिकारी सौरभ शर्मा ने बताया कि रूटीन जाचं के दौरान वन विभाग ने कांगड़ा बाईपास के पास नाके के दौरान लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को जांच के लिए रोका। उन्होने बताया कि ट्रक नम्बर एचपी 68 4755 कांगड़ा के ही बीरता से सफेदा व अन्य लकड़ी लेकर पंजाब के होशियारपुर ले कर जा रहा था और जांच में ट्रक चालक लकड़ी से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया जिसके चलते विभाग द्वारा ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को विभाग ने कब्जे में ले लिया है। उन्होने बताया कि बिना दस्तावेज के लकड़ी ले जाना कानूनी रूप से अवैध है और ऐसे में अब वन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है। इस दौरान उप वन निरीक्षक मुनीष, वन सुरक्षा कर्मी अभय, वरूण व अशुंल मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं