कांगू पीर गुरु आत्मा राम छिंज मेले के दंगल में कुश्तियां रही आकर्षण का केंद्र - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांगू पीर गुरु आत्मा राम छिंज मेले के दंगल में कुश्तियां रही आकर्षण का केंद्र

कांगू पीर गुरु आत्मा राम छिंज मेले के दंगल में कुश्तियां रही आकर्षण का केंद्र


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

पंचायत स्पेल के कांगू पीर गुरु आत्मा राम छिंज मेले के दंगल में कुश्तियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कुश्तियों के मुकाबले में पंजाब, जम्मू व हरियाणा के पहलवानों ने अपने जौहर दिखाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कुश्तियों के मुकाबले में हिमाचल केसरी के खिताब से सुशोभित कांगड़ा के रजत पहलवान ने दरगेला के रिंकू पहलवान को पछाड़ कर बड़ी माली अपने नाम कर ली। बड़ी माली का इनाम ग्यारह हजार रुपये रखा था। जबकि पठानकोट के बसीम पहलवान ने जलन्धर के सोनू पहलवान को पटखनी देकर छोटी माली पर कब्जा जमा लिया। छोटी माली का इनाम सात हजार रुपये रखा गया था। मेला कमेटी के प्रधान धर्म सिंह ने कहा कि कमेटीसदस्यों के साथ स्पेल के ग्रामीणों के सहयोग से ही मेले का आयोजन सफल हो पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं