राज्य विद्युत बोर्ड पैंशनर्ज फोरम नगरोटा सूरियां ईकाई की मासिक बैठक हुई संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

राज्य विद्युत बोर्ड पैंशनर्ज फोरम नगरोटा सूरियां ईकाई की मासिक बैठक हुई संपन्न

राज्य विद्युत बोर्ड पैंशनर्ज फोरम नगरोटा सूरियां ईकाई की मासिक बैठक हुई संपन्न


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड पैंशनर्ज फोरम नगरोटा सूरियां ईकाई की मासिक बैठक ई लखमीर सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें पहलगाम में मारे गए पर्यटकों एवं आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शहीद हुए वीर सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में विधुत बोर्ड की दयनीय आर्थिक स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए कहा गया कि प्रबंधक वर्ग के अविवेकपूर्ण निर्णय के कारण आज बोर्ड पैसे पैसे को तरस रहा है। बैठक में पैंशनर्ज को महंगाई भत्ते का समय पर भुगतान व करना आर्थिक अन्याय है। जबकि पैंशनर्ज को आज दिन तक 1-1-2016 के पे कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर देय एरियर का भी भुगतान न हुआ है जिस कारण पैंशनर्ज में भारी रोष है। बैठक में इस बात पर भी रोष प्रकट किया गया कि बोर्ड प्रबंधक वर्ग द्वारा पैंशनर्ज को देय वित्तीय भुगतानों में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है क्योंकि जब भी कोई भुगतान बोर्ड द्वारा किसी पैंशनर्ज को किया जाता है तो केवल पैसे बैंक खाते में आते है पैंशनर्ज को इस बात की सूचना नहीं दी जाती की यह पैसे उसके खाते में किस भुगतान के डालें गए हैं तथा कुल कितनी राशि बनी थी इसकी डिटेल की फोरम ने पुरे जोर मांग की है। फोरम ने सरकार व विधुत प्रबंधक वर्ग से मांग की है कि कर्मचारियों व पैंशनर्ज के भुगतानों को अनावश्यक रोक कर भविष्य में भारी भरकम एरियर इक्कठा न किया जाए जिसका भुगतान बोझ बन जाएं। फोरम ने 30 अप्रैल 2023 को सेवानिवृत्त हुए कौर चंद फोरमैन का आज तक छुट्टियां के पैसों व रिटायरमेंट ग्रेच्युटी का भुगतान न होने पर रोष प्रकट किया तथा प्रबंधक वर्ग से तत्काल भुगतान की मांग की है। बैठक में सचिव कृष्ण भारद्वाज, ई स्वरूप सिंह, लेखराज, त्रिलोचन सिंह, बलबीर सिंह, रविन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह व कौर चंद आदि विशेष रूप से उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं