विश्व हिंदू परिषद इकाई चम्बा ने धारों पर मवेशियों को लेकर जिला चम्बा में प्रवेश करने वाले लोगों की गहन जांच पड़ताल करने की मांग उठाई है।
विश्व हिंदू परिषद इकाई चम्बा ने धारों पर मवेशियों को लेकर जिला चम्बा में प्रवेश करने वाले लोगों की गहन जांच पड़ताल करने की मांग उठाई है।
इस मांग को लेकर आज प्रांत अध्यक्ष डॉ. केशव वर्मा की अगुवाई में एडीएम चम्बा अमित मैहरा को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर डॉ. केशव वर्मा ने कहा कि गर्मियों के सीजन में पंजाब और अन्य स्थानों से मवेशी चम्बा जिले की धारों का रुख करते हैं। वर्तमान समय में भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति है। ऐसे में अवांछनीय तत्व मवेशियों को लाने की आड़ में जिले में प्रवेश कर सकते हैं। सतरुंडी कांड के जख्म जिला चम्बा आज भी नहीं भूल पाया है। उन्होंने कहा कि पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें परमिट का गलत प्रयोग किया जा रहा था। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिले चम्बा के सीमांत क्षेत्रों में मवेशियों को लेकर आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाए और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं