17.91 ग्राम चिट्टे के साथ सास -बहू चढ़ी पुलिस के हत्थे, डमटाल के छन्नी का है मामला - Smachar

Header Ads

Breaking News

17.91 ग्राम चिट्टे के साथ सास -बहू चढ़ी पुलिस के हत्थे, डमटाल के छन्नी का है मामला

17.91 ग्राम चिट्टे के साथ सास -बहू चढ़ी पुलिस के हत्थे, डमटाल के छन्नी का है मामला 


( फतेहपुर वलजीत ठाकुर ) 

आपको बता तहसील इंदोरा के तहत पुलिस थाना डमटाल के छन्नी में एक सास व उसकी बहू 17.91 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस के हाथ लगी हैं जिन्हे पुलिस द्बारा गिरफ्तार कर लिया गया है.. इसी बिषय पर पुलिस द्बारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से बुधवार सुबह करीब 9 बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने छन्नी के एक घर में दस्तक देते हुए तलाशी ली थी.

जिस दौरान उक्त घर से 17.91 ग्राम चिट्टा पुलिस के हाथ लगा था. जिस पर पुलिस ने घर की मालकिन चंपा पत्नी हरदीप व उसकी बहू साक्षी पत्नी राजन को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है.

कोई टिप्पणी नहीं