झुंझुनूं के जवान हुआ शहीद, आज आएगा पार्थिव शरीर जवान का - Smachar

Header Ads

Breaking News

झुंझुनूं के जवान हुआ शहीद, आज आएगा पार्थिव शरीर जवान का

झुंझुनूं के जवान हुआ शहीद, आज आएगा पार्थिव शरीर जवान का

खेतड़ी के बेसरड़ा गांव निवासी नायक मदन सिंह 20 ग्रेनेडियर में तैनात थे. वह पिछले दिनों ही गांव में छुट्टियों पर आए हुए थे, लेकिन जब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हुए और तनाव बढा तो सभी सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थी. उसी वक्त अर्जेंट कॉल पर छुट्टी पूरी होने से पहले नायक मदन सिंह गुर्जर ड्यूटी पर जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर लौटे थे. उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के गुरेज इलाके थी.मदन सिंह गुर्जर 26 सितंबर 2010 में सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे. इसके बाद वह लांस नायक बने और दो साल पहले नायक के पद पर पदोन्नत किए गए थे. मदन सिंह के पिता मालाराम किसान और माता घोघड़ी देवी गृहिणरी है. 35 वर्षीय नायक मदन सिंह गुर्जर के एक 13 साल का बेटा प्रिंस है. पिछले साल ही प्रिंस की पढ़ाई के लिए उनकी पत्नी अनिता और बेटा जयपुर में रहने लगे थे.

तीन भाइयों में सबसे बड़े सूबेदार हंसराज हैं. वही, सबसे छोटा भाई कप्तान गुर्जर दिल्ली में अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पद पर कार्यरत है. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी चिड़ावा सुरेश जांगिड़ ने बताया कि हार्ट अटैक से नायक मदन सिंह गुर्जर का निधन हुआ है. उनका पार्थिव शरीर सुबह 09 बजे प्लेन के जरिए दिल्ली लाया जाएगा. इसके बाद दिल्ली से उनके पैतृक गांव बेसरड़ा लाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा.


कोई टिप्पणी नहीं