विधानसभा ज्वाली में पड़ती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर में ना कोई प्रवक्ता न ही प्रिसिंपल। - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधानसभा ज्वाली में पड़ती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर में ना कोई प्रवक्ता न ही प्रिसिंपल।

विधानसभा ज्वाली में पड़ती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर में ना कोई प्रवक्ता न ही प्रिसिंपल। 


 फिर भी विभाग और सरकार द्वारा 25% से कम परीक्षा परिणाम आने पर कार्रवाई करने के जारी होते हैं फरमान :राणा

नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा  /

 जबाली विधानसभा में स्थित पिछड़ी पंचायत पधर में पड़ती बिना प्रवक्ताओं से जूझ रही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर से एक मात्र प्रधानाचार्य का तबादला सरकार द्वारा किए जाने पर तंज़ कहते हुए पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने कहा कि एक तरफ शिक्षा विभाग और सरकार 25 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम आने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात करती है जबकि दुसरी तरफ पाठशालाओं में वर्षों से रिक्त पड़े पदों को लगातार खाली रखते हुए स्कूली बच्चों के अभिभावकों को प्राईवेट स्कूलों में बच्चों को दाखिल करवाने केलिए मजबूर करते हुए सरकारी स्कूलों में कम संख्या का हवाला देकर सरकारी स्कूलों को बंद करना सरकार की सोची समझी चाल देखने को मिल रही है। राणा सहित पधर पंचायत के प्रमुख बशिंदों सेवा निवृत्त परियोजना अधिकारी सरुप डोगरा, सूबेदार हरनाम सिंह, सूबेदार मेहर सिंह मेजर सिंह, गायक राजेश महिला मंडल प्रधान कमला देवी, कैप्टन कुलदीप सिंह सूबेदार विधि चंद, पंचायत सदस्य छांगा राम बंसी लाल पधर पाठशाला एस एम सी प्रधान ओम प्रकाश ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर में पिछले काफी समय से एक भी प्रवक्ता ना होने से केवल एक मात्र कार्यरत प्रधानाचार्य को भी स्थानांतरित कर दिया गया है। जबकि पिछले काफी समय से पाठशाला पधर में रिक्त पड़े पदों को भरने की गुहार कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार और विभाग के पास स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों द्वारा बार बार लगाई जाने पर भी आजतक कोई भी रिक्त पद प्रवक्ताओं का भरना तो दूर की बात रही उल्टा एक मात्र कार्यरत प्रधानाचार्य को भी शिक्षा सत्र शुरू होते ही स्थानांतरित कर दिया गया है और अब पधर पाठशाला में जमा एक और जमा दो का पढ़ाई और दाखिले का जिम्मा कौन संभालेगा। अतः पाठशाला पधर एस एम सी प्रधान ओम प्रकाश सहित अन्य समस्त अभिभावकों ने कहा कि यदि सात दिन के भीतर पधर पाठशाला में प्रवक्ताओं और प्रधानाचार्य की नियुक्ति विभाग एवं सरकार द्वारा यदि नहीं की जाती है तो जमा एक और जमा दो कक्षाओं में पड़ रहे समस्त बच्चों को अन्य पाठशाला में स्थानांतरित कर दिया जाएगा ताकि बच्चों के भविष्य के साथ स्कूली शिक्षा को लेकर हो रहे खिलबाड़ को रोका जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं