पालमपुर शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन
पालमपुर शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन
पालमपुर(ब्यूरो):- आज पालमपुर शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने की।
तिरंगा यात्रा में पालमपुर विधानसभा के सैकड़ो रिटायर्ड फौजियों ने अपनी छाती पर मेडल लगाकर यात्रा में भाग लिया, जिससे तिरंगा यात्रा में अलग ही जोश देखने को मिला और इंडियन आर्मी के जयकारों से पूरा पालमपुर जाग उठा।
तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री त्रिलोक ने कहा कि जिस प्रकार पहलगाम में कार्यकर्ता पूर्ण हमला हुआ था उसके जवाब में भारतीय सेना ने जिस तरह पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए उससे पूरी दुनिया में भारत की शान बड़ी है।
उन्होंने कहा कि यह भारत पुराना भारत नहीं बल्कि मोदी का भारत है अगर किसी ने हमारे देश से छेड़ने की कोशिश की तो भारत छोड़ेगा नहीं।
कपूर ने कहा कि चाहे पुलवामा हमला हो, चाहे उरी हो या अब पहलगाम, मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों का खात्मा किया।
त्रिलोक कपूर ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की कमान संभाली है, उनका स्टैंड पूरी दुनिया में क्लियर है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखेगा। और मोदी जी की संवेदनशीलता इस बात में ही नजर आती है कि अपनी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में ही छोड़कर प्रधानमंत्री मोदी वापस भारत पहुंचे और बिना देर किए लैंड करते ही एयरपोर्ट पर ही सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई और उसमें तुरंत निर्णय लिया गया कि भारत में हुए आतंकी हमले का ऐसा जवाब दिया जाएगा कि पाकिस्तान याद रखे। और हुआ भी ऐसे ही पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तो खत्म किया ही गया बल्कि जब पाकिस्तान जवाब देने लगा तो उनके कई एयरबेस को भी भारतीय सेना ने तबाह कर दिया, यह तब हुआ जब मोदी जी ने भारतीय सेना को खुली छूट दे रखी थी।
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि मोदी जी के ऐसे कदमों से भारतीय सेना का मनोबल तो बड़ा ही अपितु 2014 से लेकर पिछले 10 सालों में भारतीय सेना दुनिया में एक मजबूत सेना के रूप में उभर कर सामने आई है।
कपूर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीजफायर के बाद यह स्पष्ट कह दिया है कि अभी ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है और अगर कोई छोटा सा भी आतंकवादी हमला भारत पर होता है तो इसे युद्ध माना जाएगा।
इस अवसर पालमपुर शहरी मंडल के अध्यक्ष गोपेश शर्मा, ग्रामीण के सुरेश पठानिया, जिला महामंत्री राजेश राणु, अभिमन्यु भट्ट, शहरी मंडल प्रभारी विजय भट्ट, ग्रामीण सुरेंद्र ठाकुर, मंडल महामंत्री रंजना भट्ट, अशोक राणा, हरीश बालिया, गुरमीत सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश कुलेठी, मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा, नगर निगम पार्षद मोनिका शर्मा, जिला परिषद सदस्य मंगला चौधरी, कैप्टन बद्री प्रसाद, कैप्टन अजीत टूटानिया, कैप्टन जयवीर चौधरी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं