शहीदों के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा
शहीदों के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
भाजपा नेता संजय गुलेरिया मंडल अध्यक्ष धीरज यात्री के नेतृत्व मैं भारतीय सेना द्वार ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना कै शौर्य प्रदर्शन पर तिरंगा यात्रा नगरोटा सूरियां में निकाली गई
भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन सिंदूर की अब तक कि कामयाबी व इस दौरान भारतीय सेना,वायुसेना, नोसेना व अर्धसैनिक बल संगठन के शौर्य,साहस व देश के प्रति निष्ठा को मद्देनजर रखते हुए। व इस दौरान शहीद हुए जवानों के सम्मान में भाजपा मंडल नगरोटा सुरिया द्वारा भाजपा नेता संजय गुलेरिया तथा मंडल अध्यक्ष धीरज अत्री के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा खंड कार्यालय से शुरू होकर बस अड्डे पर समापन हुई इस अवसर पर भाजपा नेता संजय गुलेरीया ने बोलते हुए भारतीय सेना के शौर्य का वर्णन किया वही सरकार द्वारा उठाए गये कदमो की भी प्रशंसा की।इस दौरान समस्त देशवासियों द्वारा दिखाई गई एक जुटता की भी प्रशंसा की और कहा कि देश मे यह एक मिसाल बन गई है ।उन्होंने कहा कि आपरेशन सिंदूर अभी खत्म नही हुआ है और यदि पड़ोसी देश पाकिस्तान ने आतंकवादियों को समर्थन दिया या किसी भी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की जुर्रत की तो अंजाम इससे भी भयानक होगा।यह तिरंगा यात्रा सराहां के शहीद स्मारक से आरम्भ हुई जहाँ इलाके के भूतपूर्व सैनिक महिलाएं स्थानीय व्यापारी सभी भाजपा बूथ मंडलों के अध्यक्ष पार्टी के पदाधिकारीभी मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं