नैशनल एंटी क्राइम चेयरमेन की चेतावनी - Smachar

Header Ads

Breaking News

नैशनल एंटी क्राइम चेयरमेन की चेतावनी

 नैशनल एंटी क्राइम चेयरमेन की चेतावनी

वर्ड सेंचरी एरिया से गुज्जरो को नही खदेड़ा, तों माननीय न्यायलय में करबाएंगे जाचिका दर्ज


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें नैशनल एंटी क्रांइम चेयरमैन कुलबंत ठाकुर ने बुधवार शाम करीब सात बजे वीडियो व्यान जारी कर वर्ड सेंचुरी के प्रतिबंधित एरिया से गुज्जरो को बाहर निकालने की बिभाग से अपील की है साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द ही गुज्जरो को प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर नही किया गया तों मजबूरन उन्हें माननीय उच्च न्यायलय में जाचिका दायर करनी पड़ेगी.

कहा पिछले करीब एक माह से उपमंडल जवाली के क्षेत्रों में गुज्जरों ने सैंकड़ो भैसो के साथ डेरे जमाये हुए हैं.

जबकि माननीय उच्च न्यायलय के निर्देशों पर वर्ड सेंचुरी की प्रतिबंधित भूमि पर किसी भी तरह की गतिबिधि नही की जा सकती.

वहीं गुज्जरो की जानकारी मिलते ही कार्रवाही करने के सबंधित बिभाग व कमेटी को निर्देश दिए हुए हैं इसके बाबजूद भी कोई कार्रवाही नही की जा रही. है.

बताया अगर जल्द बिभाग द्बारा कार्रबाही नही की गईं तो मजबूरन उन्हें माननीय उच्च न्यायलय की शरण में जाना पड़ेगा.

कोई टिप्पणी नहीं