श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाएगी इसी क्रम के तहत उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने उत्तरी भारत की प्रसिद्ध - Smachar

Header Ads

Breaking News

श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाएगी इसी क्रम के तहत उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने उत्तरी भारत की प्रसिद्ध

 इस वर्ष श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाएगी इसी क्रम के तहत उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने उत्तरी भारत की प्रसिद्ध


 पांच कैलाशौ में से एक, श्री मणिमहेश  यात्रा   के दौरान श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं  का जायजा लेने के लिए स्वयं हड़सर से धन्छों तक विभिन्न जिला अधिकारियों के साथ पैदल यात्रा की।

इस दौरान  पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा सहित  सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे । 

उपायुक्त ने यात्रा के दौरान विभिन्न स्थलों पर लगाए जाने वाले लंगरों, ठहरने के स्थानों, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, सार्वजनिक शौचालयों, सड़क  मार्गो सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का  निरीक्षण किया। 

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हडसर से लेकर दुनाली तक सड़क मरम्मत कार्य तुरन्त शुरू करने के निर्देश दिए साथ में दुनाली में दूसरा पैदल पुल बनाने के लिए भी निर्देशित किया।

इस दौरान उपायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न अधिकारियों के दौरान वापसी में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया,जिस दौरान प्लास्टिक कूड़ा- कचरा के कुल 8 बैग एकत्रित कर हडसर तक पहुंचाए गए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को मणिमहेश तक जल्द साफ सफाई अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।साथ ही उपायुक्त ने प्रस्तावित शौचालय निर्माण की चिन्हित की जगह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं