कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि बैंक ने फतेहपुर में लगाया जागरूकता शिविर - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि बैंक ने फतेहपुर में लगाया जागरूकता शिविर

 कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि बैंक ने फतेहपुर में लगाया जागरूकता शिविर

किसानो बागबानो को बैंक की योजनाओं की दी जानकारी 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर  /

आपको बता दें कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण बिकास बैंक समिति द्वारा फतेहपुर स्थित अंबेडकर भबन में एक दिबसीय जागरूकता शिबिर का आयोजन किया गया.

जिसमे बैंक चेयरमैन रामचंद्र पठानिया ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.

शिबिर बारे दोपहर बाद एक बजे जानकारी देते हुए बैंक चेयरमैन ने बताया आज के जागरूकता शिबिर में किसानो व बागबानो को बैंक की भिन्न -भिन्न ऋण सबंधी योजनाओं की जानकारी दी गईं.

कहा कृषि बिभाग की सभी योजनाओं पर उनका बैंक सस्ती दरों पर किसानों -बागबानो को ऋण उपलब्ध करबाता है.

ताकि किसानों व बागबानो की आर्थिकी सुदृढ़ हो पाए.

कहा ऋण प्रक्रिया को सरल बनाते हुए जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बैंक के अधिकारी व कर्मचारी किसानों -बागबानो पूरी सहायता उपलब्ध करबाते हैं.

कहा कागजी कार्रवाही पूरी होने के एक सप्ताह के भीतर किसान -बागबान को ऋण उपलब्ध करबा दिया जाता है.

उन्होने किसानो व बागबानो से आहबान किया है कि वह बैंक से जुड़कर योजनाओं का फायदा उठायें.

इस मौक़े पर डायरेक्टर ओम प्रकाश कटोच,जीएम धर्मशाला अनिल कुमार, हेड ऑफिस अधिकारी दबिंद्रा बंदराल, राज कुमार,शाखा प्रबंधक फतेहपुर महेश्वर सिंह, सौरभ जरियाल, बिजय कुमार, शाखा प्रबंधक अंब नरिंदर ठाकुर, शाखा प्रबंधक ठाकुरद्वारा सुदामा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं