जिला ऊना में अवकाश घोषित, सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आपात बैठक बुलाई
जिला ऊना में अवकाश घोषित, सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आपात बैठक बुलाई
(शिमला : गायत्री गर्ग) राजधानी शिमला में रात को पाकिस्तान और भारत के बीच हुए संघर्ष को देखते हुए देर रात को प्रशासन ने आपात बैठक बुलाई। इसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लंबी चर्चा के साथ ही एहतियातन कदम उठाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर सायरन बजता है तो लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए हैं कि जहां ब्लैक आउट की जरूरत है, वहां पर उचित एहतियातन उचित कदम उठाए जाएं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है।
मुख्यमंत्री ने उपायुक्त कांगड़ा से फोन पर बात की और उन्हें पंजाब से लगते संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। पंजाब और जम्मू से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में एहतियातन ब्लैक आउट करने की सूचना भी है। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज आपात बैठक भी बुलाई है। इसमें मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक समेत सभी उच्च अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर उठाए जाने वाले उपायों को लेकर मंथन किया जाएगा।
जिला ऊना में शुक्रवार को सुरक्षा कारणों से अवकाश घोषित कर दिया गया है। पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहर हिमाचल से सटे हैं, जबकि जम्मू की भी हिमाचल के साथ सीमा लगती है। वहीं, शिमला, गगल (धर्मशाला) एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। इन एयरपोर्ट का इस्तेमाल केवल आपात स्थिति में सेना ही कर सकती है। प्रदेश के पर्यटन स्थलों विशेषकर कुल्लू-मनाली, धर्मशाला-मैक्लोडगंज, चंबा-खजियार और शिमला में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत दें। बताया जा रहा है कि प्रदेश में आने वाले संदिग्धों को लेकर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Tehsil indora of distt kangra ,adjoining punjab,
जवाब देंहटाएं