पति करता था प्रताड़ित, बच्चे को लेकर प्रेमी के संग हुई फरार - Smachar

Header Ads

Breaking News

पति करता था प्रताड़ित, बच्चे को लेकर प्रेमी के संग हुई फरार

पति करता था प्रताड़ित, बच्चे को लेकर  प्रेमी के संग हुई फरार

मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना बरुराज गांव का है जहां की रहने वाली शवा कौशल उर्फ रूमी की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार 2016 में पूर्वी चम्पारण के कल्याणपुर निवासी रौशन अली के साथ हुई थी। रौशन अली दिल्ली में रहकर अपने कारोबार को देखता है। वहीं शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। इस बीच दोनों को एक पुत्र की प्राप्ति हुई। जिसके बाद तकरीबन 8 माह पूर्व महिला शवा कौशल उर्फ रूमी अपने 5 वर्षीय पुत्र के साथ अपने मायके आई और वहीं रह रही थी।

इसी बीच 26 फरवरी को अपने मायके से अपने बेटे को डॉक्टर से दिखाने की बात कह घर से मोतीपुर के लिए निकली और उसके बाद वह रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई जब काफी देर तक महिला अपने बेटे को लेकर वापस अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों को किसी तरह की अनहोनी की आशंका हुई जिसके बाद परिजनों ने महिला की काफी खोज बीन की लेकिन महिला का कोई सुराग परिजनों को नहीं मिला जिसके बाद महिला के पिता ने बरुराज थाना में पहुंच अपने बेटी की अपहरण किए जाने की बात कहते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी

अब पूरे घटनाक्रम के बाद आज लापता महिला शवा कौशल उर्फ रूमी अपने पुत्र के साथ मुजफ्फरपुर के एसएसपी से मिलने एसएसपी कार्यालय पहुंची जहां बरुराज थाना की पुलिस पहुंच महिला को अपने अभिरक्षा में ले लिया।

वही मीडिया से बातचीत करते हुए लापता महिला शवा कौशल उर्फ रूमी ने बताया की उसको पति के द्वारा बराबर धमकी दिया जाता था की तुम्हारे चेहरे पर तेजाब डाल देंगे और पति के द्वारा अक्सर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे वह परेशान थी और इसी कारण वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी

वही मामले को लेकर बरुराज थाना की पुलिस ने बताया की बीते दिनों बरुराज थाना क्षेत्र के बरुराज गांव की रहने वाली विवाहित महिला शवा कौशल उर्फ रूमी अपने घर से अपने बेटे का इलाज कराने की बात कह कर मोतीपुर के लिए निकली थी लेकिन वह रास्ते से ही लापता हो गई थी जिसके बाद महिला के पिता के द्वारा अपने पुत्री के अपहरण का प्राथमिकी थाने में दर्ज कराया गया था जिसके बाद आज लापता महिला मुजफ्फरपुर के एसएसपी कार्यालय पहुंची थी जहां से पुलिस ने उसको अपने अभिक्षा में ले लिया है और अब महिला को 164 के बयान के लिए मुजफ्फरपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं