हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा क्रैक अकादमी के सहयोग से आज मेगा छात्रवृत्ति परीक्षा का जिला मुख्यालय चम्बा के तीन परीक्षा केंद्रों में आयोजन किया गया।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा क्रैक अकादमी के सहयोग से आज मेगा छात्रवृत्ति परीक्षा का जिला मुख्यालय चम्बा के तीन परीक्षा केंद्रों में आयोजन किया गया।
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा, राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा और डीएवी पब्लिक स्कूल चम्बा में आयोजित इस परीक्षा में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। स्कूल प्रधानाचार्य श्रीकला विज और क्रैक अकैडमी की ओर से पर्यवेक्षक अर्चना प्लाह की देखरेख में राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा में परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। आपको बता दें कि ‘मेरे शहर के 100 रत्न’ के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के 2,800 सरकारी स्कूलों सहित 3,500 से अधिक स्कूलों के छह लाख से अधिक विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया है। परीक्षा का उद्देश्य विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले मेधावी छात्रों की पहचान कर उन्हें बेहतर कोचिंग की सुविधा देना है। हिमाचल के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ हुई इस परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र पहले ही सुरक्षित तरीके से सभी केंद्रों तक पहुंचा दिए गए थे। हर विधानसभा क्षेत्र से टॉप 100 विद्यार्थियों को क्रैक अकैडमी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग स्कॉलरशिप दी जाएगी। यानी कुल 6,800 छात्रों को यह सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त हर विधानसभा क्षेत्र के अगले 200 विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत और उसके बाद के 500 विद्यालय को 50 प्रतिशत फीस में छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मार्च माह में ‘मेरे शहर के 100 रत्न’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी। बहरहाल, सरकार की इस पहल से राज्य भर के प्रतिभाशाली छात्रों को लाभ मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं