कुल्लू में 6 जून को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कुल्लू में 6 जून को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विभिन्न प्रकार की आपदाओं बाढ़, आग, तूफान, भूकंप तथा भूस्खलन आदि आपदाओं,अचानक घटनाओं इमारत ढहने, विस्फोट, गैस रिसाव आदि की स्थिति में आपदा प्रबन्धन पर आधारित 9वीं राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल की को लेकर विभिन्न विभागों ने इसमें भाग लिया।
अतिरिक्त उपायुक्त, अश्वनी कुमार ने सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य आपदा की स्थिति में इंफ्रास्ट्रक्चर, विभागीय समन्वय, उपलब्ध संसाधनों और तत्काल प्रतिक्रिया तंत्र की समीक्षा करना तथा छ जून को आयोजित होने वाली मेगा मॉक ड्रिल के लिए सभी उप मण्डल स्तरपर निर्धारित आपदा परिदृश्यों के आधार पर कुशल एवं सफ़ल आपदा प्रबंधन अभ्यास को सम्पन्न करना है।
एडीसी अश्वनी कुमार ने सभी उपमंडल अधिकारियों को उपमंडल स्तर की मॉक ड्रिल के परिदृश्यों को बताते हुए इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम के प्रोटोकॉल के मुताबिक अभ्यास करने तथा ग्लेशियर झीलों के अवरुद्ध होने उपरान्त के परिदृश्यों पर विशेष रूप से फोकस करते हुए ऐसी परिस्थिति में तुरन्त सूचना एवं संचार प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभागों को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने और संयुक्त अभ्यास के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
ज़िला के सभी विभागों के अधिकारी, आईटीबीपी, एसएसबी, ग्रिफ, पुलिस, होमगार्ड के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े तथा आपदा मित्र, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी कार्यशाला में उपस्थित
रहे।
कोई टिप्पणी नहीं