HRTC डिपो के ड्राइवर कंडक्टर ने लौटाया 1.20 लाख का आईफोन
HRTC डिपो के ड्राइवर कंडक्टर ने लौटाया 1.20 लाख का आईफोन
ईमानदारी की मिसाल: एचआरटीसी केलांग डिपो के ड्राइवर-कंडक्टर ने लौटाया 1.20 लाख का आईफोन, समाज के लिए बने प्रेरणा
जहां आज के समय में थोड़े से पैसों को लेकर रिश्ते टूट जाते हैं, वहीं समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दूसरों की अमानत को सुरक्षित लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश करते हैं। ऐसी ही एक प्रेरणादायक घटना सामने आई है हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) केलांग डिपो से, जहां एक बस ड्राइवर और कंडक्टर ने लाहौल निवासी एक एडवोकेट और डॉक्टर दंपति का महंगा मोबाइल फोन लौटाकर मानवता और ईमानदारी की अद्भुत मिसाल कायम की है।
घटना उदयपुर-सरकाघाट रूट की है, जहां एचआरटीसी में कार्यरत ड्राइवर प्रेम चंद और उनके सहयोगी कंडक्टर को सिस्सू नर्सरी के पास सड़क किनारे एक लेटेस्ट iPhone मिला, जिसकी कीमत लगभग ₹1.20 लाख आंकी गई है। दोनों ने आसपास फोन के मालिक को ढूंढने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जब कोई नहीं मिला तो उन्होंने निर्णय लिया कि फोन को मनाली बस स्टैंड इंचार्ज को सौंप देंगे ताकि असली मालिक तक मोबाइल सुरक्षित पहुंच सके।
तभी उस iPhone पर कॉल आया, जिसे एचआरटीसी केलांग डिपो के प्रेम चंद और उनके साथी ने रिसीव किया और बताया कि वे एचआरटीसी केलांग डिपो से हैं और मोबाइल उनके पास सुरक्षित है। उन्होंने कॉल करने वाले से लोकेशन ली और अटल टनल के साउथ पोर्टल पर खुद जाकर मोबाइल फोन उसके असली मालिक को लौटा दिया।
फोन के मालिक, जो कि लाहौल से ताल्लुक रखने वाले चंडीगढ़ निवासी एक एडवोकेट और डॉक्टर दंपति हैं, ने एचआरटीसी कर्मियों का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यदि मोबाइल किसी गलत हाथों में चला जाता तो उसका दुरुपयोग हो सकता था। साथ ही, उसमें सेव डेटा और दस्तावेजों के दोबारा निर्माण के लिए उन्हें सरकारी कार्यालयों के कई चक्कर लगाने पड़ते।
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि समाज में आज भी ईमानदारी जिंदा है और ऐसे कर्मठ व सजग कर्मचारियों की वजह से ही लोगों का व्यवस्था पर विश्वास कायम है। एचआरटीसी के ड्राइवर प्रेम चंद और उनके साथी कंडक्टर का यह कार्य न केवल सराहनीय है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा भी है।
कोई टिप्पणी नहीं