कांगड़ा पुलिस ने चिट्टा किया बरामद पंजाब के युवक से - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांगड़ा पुलिस ने चिट्टा किया बरामद पंजाब के युवक से

कांगड़ा पुलिस ने चिट्टा किया बरामद पंजाब के युवक से 

पुलिस थाना गग्गल को मिली सफलता 30 जून को कनेड जंगल नजद पानी के टैंक के करण निवासी मकान नं. 94 गली नं. 03 नजद पानी वाली टंकी राम तीर्थ पुत्लीघर अमृतसर (पंजाब) व गुरप्रीत सिंह निवासी मकान नं. 34, डण्ड तहसील व ज़िला तरनतारन (पंजाब) से 17.55 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद की है। इस संदर्भ में अभियोग जेर धारा 21, 29-61-85 स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम में पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं