कांगड़ा पुलिस ने चिट्टा किया बरामद पंजाब के युवक से
कांगड़ा पुलिस ने चिट्टा किया बरामद पंजाब के युवक से
पुलिस थाना गग्गल को मिली सफलता 30 जून को कनेड जंगल नजद पानी के टैंक के करण निवासी मकान नं. 94 गली नं. 03 नजद पानी वाली टंकी राम तीर्थ पुत्लीघर अमृतसर (पंजाब) व गुरप्रीत सिंह निवासी मकान नं. 34, डण्ड तहसील व ज़िला तरनतारन (पंजाब) से 17.55 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद की है। इस संदर्भ में अभियोग जेर धारा 21, 29-61-85 स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम में पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं