गर्मी से निजात दिलाने के लिए ।
गर्मी से निजात दिलाने के लिए ।
आज ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत भरमाड़ बस अड्डे पर सुनील कुमार व स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से मीठे जल की छबील व लंगर लगाया ! जिससे आने जाने वाले सैंकड़ों राहगीरों नै ठंडा पानी पीया और लंगर ग्रहण किया इस मौके पर सुनील कुमार , किशोरी लाल , नरेश शर्मा , अनिल कुमार , वलवीर सिंह , हुक्म चंद , बोले नाथ , अन्य दुकानदारों छबील लगाकर राहगीरों को मीठा पानी पिलाया। चिलचिलाती गर्मी ने राहगीरों व वाहन चालकों ने ठंडा मीठा पानी पीकर गर्मी से निजात महसूस की। राहगीरों ने दुकानदारों की इस पहल का आभार जताया है। ज्वाली से राजेश कतनौरिया की रिपोर्ट !
कोई टिप्पणी नहीं