माँ दुर्गा माता मंदिर परिसर लोहारा में लगाई गईं छबील
माँ दुर्गा माता मंदिर परिसर लोहारा में लगाई गईं छबील
मातृशक्ति ने भी निभाई मुख्य भूमिका
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते लोहारा स्थित माँ दुर्गा माता मंदिर परिसर में रविवार को छबील लगाई गईं.
जिस दौरान मातृशक्ति ने भी मुख्य भूमिका निभाई.
इस बारे जानकारी देते hueb छबील आयोजक टीम ने बताया छबील लगाने से पूर्व माँ दुर्गा माता की उपासना की गईं तो वहीं उक्त मुख्य मार्ग से गुजरने बाले हर बाहन सबार को ठंडा मीठा जल पिलाते हुए प्रसाद भी बांटा गया.
वताया स्थानीय लोगों द्बारा हर वर्ष मिर्गसना की कड़कती गर्मी में लोगों को थोड़ी देर के लिए ठंडक पहुंचाने के उद्देश्य से छबील लगाई जाती है.
इस दौरान मातृशक्ति के अतिरिक्त अवतार सिंह, जसबिंन्द्र सिंह, सोनू, नीटू, बंटी, हर्षित, शौर्य, अंशु, अंकित, सुहाना, सूर्याश, आस्तिक, प्रदुमन, सहित अन्य सेबा में जुटे रहे.
कोई टिप्पणी नहीं