धर्मशाला में दो व्यक्तियों को अपने झांसे में लेकर 42 हजार रुपये का चूना लगाया साइबर अपराधी ने - Smachar

Header Ads

Breaking News

धर्मशाला में दो व्यक्तियों को अपने झांसे में लेकर 42 हजार रुपये का चूना लगाया साइबर अपराधी ने

धर्मशाला में दो व्यक्तियों को अपने झांसे में लेकर 42 हजार रुपये का चूना लगाया साइबर अपराधी ने 


धर्मशाला में रह रहे हरियाणा और बिहार के दो व्यक्तियों को अपने झांसे में लेकर 42 हजार रुपये का चूना लगाया है। इस संदर्भ में पीड़ितों ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करवा दी। लेकिन आरोपी की शिनाख्त होने के बाद भी न तो उसे गिरफ्तार किया गया और न ही शातिर से पैसों की रिकवरी करवा कर पीड़ितों को लौटाई गई। 

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व धर्मशाला में कार्य करने वाले हरियाणा निवासी राजा सिंह को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। शातिर ने उसे उसका रिश्तेदार बताया और कहा कि मेरा क्रेडिट कार्ड नहीं चल रहा है और मुझे पैसे भेजने हैं। आप मुझे अपना गूगल-पे नंबर दे दें जिस पर मैं आपको पैसे भेजता हूं और जब आप मुझसे मिलोगे तो मैं तुमसे ले लूंगा। इसके बाद हरियाणा निवासी ने गूगल पे चलाने में अनभिज्ञता जताई और अपने बिहार निवासी अन्य साथी को इस बारे में बताया। उसने शातिर से बात की और उसके बताए अनुसार गूगल पे पर कार्य करने लगे। इस दौरान शातिर ने उन्हें एक लिंक भेजा जिसे खोलने के बाद उसके खाते से 31 हजार रुपये कट गए। इसके बाद शातिर ने कहा कि इनके खाते पर पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं आप मुझे अपना नंबर बताए। साथी की जान-पहचान का व्यक्ति होने की बात सामने आने पर उसने भी वहीं किया। ऐसा करने के बाद उसके खाते से भी 11 हजार रुपये कट गए। इसके बाद शातिर का फोन बंद हो गया। वहीं पीड़ितों ने इस संदर्भ में साइबर अपराध शाखा में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।

कोई टिप्पणी नहीं