निजी कंपनी की लापरवाही से टूटा पुल, विभाग दर्ज करवाएगा एफ.आई.आर. - Smachar

Header Ads

Breaking News

निजी कंपनी की लापरवाही से टूटा पुल, विभाग दर्ज करवाएगा एफ.आई.आर.

निजी कंपनी की लापरवाही से टूटा पुल, विभाग दर्ज करवाएगा एफ.आई.आर.


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /  चम्बा- खड़ामुख- होली मार्ग पर चोली स्थित पुल टूटने के बाद लोक निर्माण विभाग ने निजी जल विद्युत परियोजना पर एफ आई आर दर्ज करवाने का निर्णय लिया है। साथ ही वैकल्पिक मार्ग की व्यव्स्था करने के लिए कार्य भी आरंभ कर दिया है। शुक्रवार देर शाम चम्बा- खड़ामुख-होली मार्ग पर चोली स्थित वैली ब्रिज टूट गया था। पुल के टूटने से दो टिप्पर नाले में समा गए थे जिसमें सुभाष कुमार निवासी मांडो तहसील भरमौर जिला चम्बा की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि विवेक कुमार निवासी बनीखेत घायल हुआ था। पुल के टूटने से होली घाटी का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है, जिसके कारण सैंकड़ों वाहन मार्ग पर फंस गए हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य आरंभ कर दिया था। शनिवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ईं.  संजीव महाजन भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के साथ ही कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। अधिशासी अभियंता ईं संजीव महाजन ने कहा कि पुल टूटने के कारण विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जल विद्युत परियोजना के भारी भरकम टिप्परों के कारण पुल टूटा है। पुलिस थाना भरमौर में निजी कंपनी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया जा रहा है और नुकसान की भरपाई भी निजी कंपनी से ही की जाएगी। महाजन ने कहा कि नए पुल के निर्माण में समय लगेगा, इसलिए फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही और रविवार शाम तक मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू करने का प्रयास रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं