मार्च में डीए हाइक पर आने वाले फैसले से पहले केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ा अपडेट आया - Smachar

Header Ads

Breaking News

मार्च में डीए हाइक पर आने वाले फैसले से पहले केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ा अपडेट आया


मार्च में डीए हाइक पर आने वाले फैसले से पहले केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ा अपडेट आया 

ब्यूरो : लेबर  म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से जारी AICPI इंडेक्स के आंकड़े में नवंबर के बाद द‍िसंबर में आई ग‍िरावट ,लाखों कर्मचारी हो सकते परेशान

आपको बता दें AICPI इंडेक्स के आधार पर ही यह तय होता है क‍ि महंगाई भत्‍ते में क‍ितना इजाफा होगा? हर महीने के लास्‍ट वर्क‍िंग डे को AICPI इंडेक्स के आंकड़े लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से जारी क‍िए जाते हैं। इस इंडेक्‍स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है। 
आपको ज्ञात होगा कि जुलाई से नंवबर तक AICPI इंडेक्स का आंकड़ा लगातार चढ़ रहा था. लेक‍िन द‍िसंबर में इसमें ग‍िरावट दर्ज की गई है. 1 जनवरी से महंगाई भत्‍ते में होने वाला इजाफा अब इसके आधार पर कम हो सकता है. हालांक‍ि अक्‍टूबर और नवंबर का आंकड़ा एक समान रहा था. द‍िसंबर का आंकड़ा नवंबर के मुकाबले ग‍िरकर 132.3 प्‍वाइंट पर पहुंच गया है. अक्‍टूबर और नवंबर में यह आंकड़ा 132.5 प्‍वाइंट पर था. स‍ितंबर में 131.3, अगस्‍त में 130.2 और जुलाई में 129.9 था।
लेब‍र म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से 31 जनवरी को द‍िसंबर के AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी क‍िये गए. अब श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) की तरफ से जारी आंकड़ों के आधार पर 1 जनवरी से कर्मचारियों के डीए में होने वाला इजाफा 4 प्रत‍िशत की बजाय 3 प्रत‍िशत हो सकता है. यानी आंकड़ा कम होने से कर्मचार‍ियों को सीधे एक प्रत‍िशत का नुकसान हो सकता है. सरकार की तरफ से इस वृद्ध‍ि की घोषणा मार्च में की जाएगी।
जुलाई का डीए 4 प्रत‍िशत बढ़ने के बाद केंद्रीय कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता 38 प्रत‍िशत हो गया था. अब इसमें यद‍ि 3 प्रत‍िशत का इजाफा होता है तो यह बढ़कर 41 प्रत‍िशत हो जाएगा. आपको बता दें सरकार की तरफ से सातवें वेतन आयोग के तहत (7th Pay Commission) केंद्रीय कर्मचार‍ियों का डीए (DA Hike) साल में दो बार बढ़ाया जाता है. जनवरी 2022 और जुलाई 2022 के डीए का ऐलान क‍िया जा चुका है. अब जनवरी 2023 के डीए का ऐलान क‍िया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं