अल्ट्राटेक ने बढ़ाया किराया, ट्रक ऑपरेटर शनिवार से सीमेंट प्लांट के सामने तंबू लगाकर अनिश्चितकाल के लिए देगें धरना - Smachar

Header Ads

Breaking News

अल्ट्राटेक ने बढ़ाया किराया, ट्रक ऑपरेटर शनिवार से सीमेंट प्लांट के सामने तंबू लगाकर अनिश्चितकाल के लिए देगें धरना

अल्ट्राटेक ने बढ़ाया किराया, ट्रक ऑपरेटर शनिवार से सीमेंट प्लांट के सामने तंबू लगाकर अनिश्चितकाल के लिए देगें धरना 


अल्ट्राटेक कंपनी ने सीमेंट ढुलाई मालभाड़ा प्रति टन 13 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया है। पहले यह भाड़ा 10.58 रुपये था, जो अब 10.71 रुपये कर दिया है।

शनिवार को बागा स्थित अल्ट्राटेक की सभी सहकारी सभाओं के पदाधिकारियों के साथ भी बरमाणा जिला ट्रक सभा की बैठक होगी, जिसमें सीमेंट सप्लाई बंद करने पर चर्चा होगी। इसके अलावा निर्णय लिया है कि सभा से जुड़े सभी डीलर अंबुजा और एसीसी सीमेंट की ब्रिकी नहीं करेंगे। सभा ने सभी सदस्यों से अपील की है कि कोई भी सदस्य सीमेंट और बजरी, रेता का ढुलान न करें। बीडीटीएस के महासचिव प्रदीप ठाकुर ने बताया कि ट्रक ऑपरेटर प्रदेश की सीमाएं सील कर बाहर से सीमेंट लेकर आने वाले ट्रकों को रोकेंगे।

 शुक्रवार को ऑपरेटरों ने दाड़लाघाट में बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि ऑपरेटरों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस समस्या को लेकर मिलेगा। इसे लेकर 10-10 सदस्यों की दो कमेटियां बनाई हैं। एक कमेटी प्रधानमंत्री और दूसरी मुख्यमंत्री से मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं