गैलेक्सी के बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया अपना विदाई समारोह - Smachar

Header Ads

Breaking News

गैलेक्सी के बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया अपना विदाई समारोह

गैलेक्सी के बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया अपना विदाई समारोह 


गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में विदाई समारोह बड़े जोश और उमंग से मनाया गया। जिसमें कक्षा 10वीं और 11वीं के बच्चों ने अपने सीनियर्स के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए थे । जिसमें गाना, नाचना और नाटक इत्यादि भी था। विदाई समारोह एक ऐसा पल है जिसमें खुशी भी है और गम भी । पर परिवर्तन तो संसार का नियम है।

इस समारोह की मिस फेवरेबल रिया और मिस गैलेक्सी कृतिका रही।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार प्रबंधक निर्देशिका किरण लता, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा समन्वयक श्वेता वैद्य और समस्त अध्यापक वर्ग उपस्थित रहा ।समारोह के अंत में बच्चों के लिए लंच का प्रबंध भी किया गया था । सभी अध्यापकों ने कक्षा बारहवीं के छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं