राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करीयां के वोकेशनल संकाय ने दमकल विभाग कार्यालय में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करीयां के वोकेशनल संकाय ने दमकल विभाग कार्यालय में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करीयां के वोकेशनल संकाय ने दमकल विभाग कार्यालय में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की 


चंबा: जितेन्द्र खन्ना /  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करीयां के वोकेशनल संकाय के विद्यार्थी बुधवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए जिला मुख्यालय चम्बा पहुंचे। इस दौरान विद्यार्थियों ने तहत दमकल विभाग कार्यालय में पहुंचकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। उन्होंने आपदा के दौरान दमकल विभाग की संपूर्ण कार्यप्रणाली के बारे में जाना। उन्हें आग बुझाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न यंत्रों के बारे में भी बताया गया। विद्यार्थियों को मॉक ड्रिल के जरिए भी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव के टिप्स दिए गए। उन्हें फायर ब्रिगेड से जुड़ी जानकारी भी दी गई और विद्यार्थियों को आग लगने के कारणों व आग को बुझाने के बारे में भी अवगत करवाया गया। वोकेशनल शिक्षक सरन दास ने बताया कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए समय - समय पर विभिन्न प्रकार की सह संयनात्मक गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है। इसी कड़ी में बच्चों के व्यवहारिक ज्ञान वर्धन के लिए ये शैक्षणिक भम्रण करवाया गया है। भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं