टैक्स के दायरे में आया मंदिर, लोगों ने किया विरोध - Smachar

Header Ads

Breaking News

टैक्स के दायरे में आया मंदिर, लोगों ने किया विरोध

टैक्स के दायरे में आया मंदिर, लोगों ने किया विरोध 


चंबा : जतेन्द्र खन्ना/  चम्बा का ऐतिहासिक हरिराय मंदिर भी नगर परिषद के टैक्स के दायरे में आ गया है। नगर परिषद चम्बा के इस निर्णय का शहर के बुद्धिजीवी वर्ग ने कड़े शब्दों में विरोध किया है। लोगों का कहना है कि नगर परिषद चम्बा द्वारा हाल ही में नई कर प्रणाली लागू की गई है। इसके तहत एक ओर जहां गृह करों में भारी वृद्धि की गई है तो वहीं मंदिरों पर भी टैक्स लागू कर दिया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि सृष्टि चलाने वाले ईश्वर पर ही टैक्स ही टैक्स लागू कर दिया गया है जोकि उचित नहीं है। उन्होंने सरकार व नगर परिषद से मांग की है कि मंदिरों पर लगाए गए टैक्स के निर्णय को तुरंत वापिस लिया जाए। यदि जल्द इस निर्णय को वापिस न लिया गया तो वे उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। विदित रहे कि हरिराय मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचते हैं। लोगों में इस मंदिर को लेकर काफी आस्था है। बहरहाल, मंदिर को टैक्स के दायरे में लाने का जमकर विरोध हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं