चंबा होली को जोड़ने वाला चोली वैली पुल टूटा - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा होली को जोड़ने वाला चोली वैली पुल टूटा

चंबा: जितेन्द्र खन्ना/ भरमौर की होली तहसील को जोड़ने वाला क्वारसी नाले पर बना चोली वैली पुल टूट गया 


पुल के ऊपर से गुजर रहे 2 डंपर भी पुल के साथ नाले में जा गिरे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे अस्पताल ले जाया गया है। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा लेकिन अंधेरा होने के कारण स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोनों डंपरों में कितने लोग सवार थे।पुल के टूटने से 10 पंचायतों का सम्पर्क टूट गया।लामू, क्वार्सी, कुठेड़, होली, कुलेठ, दयोल, नयाग्राम, बाजोल, गरोंडा और साह का सम्पर्क टूट गया।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संजीव महाजन ने बताया कि ये वैली ब्रिज विभागीय मापदंडों के अनुसार 9 टन तक के वाहनों के लिए ही पास था। एकाएक इतना भार लेकर 2 डंपर जब इकठ्ठे पुल से गुजरे तो पुल क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि वे शनिवार को घटनास्थल पर जाकर कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे। पुल को पुन: बनाकर क्षेत्र की 10 पंचायतों के कटे सड़क संपर्क को बहाल किया जाएगा।

वहीं एडीएम भरमौर नरेंद्र चौहान ने पुष्टि करते हुए बताया कि बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लेने तहसीलदार होली घटना स्थल पर हैं।

अगर स्थानीय लोगों की मानें तो  इस पुल के ऊपर से भारी वाहनों को ले जाने की मनाही थी लेकिन इतने वर्षों तक जल विद्युत कंपनियों की भारी भरकम मशीनरी इस पुल के ऊपर से गुजरती रही। पुल टूटने के लिए यही कंपनियां जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि चम्बा से लेकर होली तक और भी ऐसे कई छोटे-छोटे पुल हैं जो किसी भी समय गिर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं