भाटी रियालां के पूर्ब अर्ध सैनिक बल के जबान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
भाटी रियालां के पूर्ब अर्ध सैनिक बल के जबान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
फतेहपुर :वलजीत ठाकुर
उपमण्डल फतेहपुर की पंचायत भाटियाँ के गाँब भाटी रियालां के पूर्ब अर्ध सैनिक बल के जबान नकेल सिंह का सोमबार आधी रात हार्ट अटैक कारण निधन हो गया ।
तो वहीं मंगलबार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ पूर्ब अर्ध सैनिक बल के जबान का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
उनके अंतिम संस्कार में पहुची आईटीबीपी की टीम ने सलामी दी ।
सनद रहे नकेल सिंह आईटीबीपी में लगभग 26 साल सेबायें देने के बाद 2000 में हबलदार पद से रिटायर हुए थे ।
वहीं पूर्ब अर्ध सैनिक बल का जबान बीती रात दिबंगत छोटे भाई की बेटी की शादी में जयमाला करबाने के बाद घर को निकला ही था कि जयमाला स्थल से थोड़ी ही दूरी पर उसे हार्ट अटैक आ गया ।
जिसे तुरन्त सिबिल अस्पताल फतेहपुर पहुँचाया गया ।
लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।
बताया जा रहा है कि मृतक हार्ट पेशेंट था ।
ब जयमाला दौरान चल रहे डीजे की जानलेबा धुनों की आबाज कम करने को कई बार कह चुका था लेकिन धुंनो की आबाज कम न हुई ।
ब आखिरकार उसकी साँसों को थामती हुई ही बन्द हुई ।
वहीं सैन्य सम्मान देने पहुँची टीम में से इंस्पेक्टर प्रबीन कुमार ने बताया सीओ बलजिंदर सिंह के निर्देशों पर टीम मृतक पूर्ब अर्ध सैनिक बल के जबान को सैन्य सम्मान देने पहुंची है ।
इस दौरान पूर्व प्रत्याशी बीजेपी नेता बलदेव ठाकुर पवन चम्याल पूर्ब जिला परिषद उपाध्यक्ष जगदेब सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से मृतक को अंतिम विदाई दी
कोई टिप्पणी नहीं