भोगरवां में पंजाबी भगड़े पर झूमे छात्र,भोगरवा में वार्षिक उत्सव पर इंदौर के विधायक मलेंद्र राजन ने की मुख्यतिथि रूप शिरकत
भोगरवां में पंजाबी भगड़े पर झूमे छात्र,भोगरवा में वार्षिक उत्सव पर इंदौर के विधायक मलेंद्र राजन ने की मुख्यतिथि रूप शिरकत
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर / राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोगरवा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता पाठशाला के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह पठानिया ने की । मुख्यतिथि रूप में विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने वितोर शिरकत की । विद्यालय परिसर में पहुँचने पर मुख्यतिथि का ढोल नगाड़ों व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया । जबकि विद्यालय में मंच का संचालन संस्कृत प्रवक्ता कमल किशोर ने की । स्नेहा व सहेलियों ने सर्व प्रथम वंदे मातरम किया गया । मुख्यतिथि ने माँ सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ववलित कर के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । विद्यालय की छात्रों के माँ सरस्वती की वंदना का गुणगान किया गया । और उसके बाद मुख्यतिथि के लिए स्वगतम गीत का गायन हुआ । उसके बाद विद्यालय के छात्र छात्रों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति दी । सुमन व सहेलियों के द्वारा राधा कृष्ण गीत पर खुबवाह बही लुटी । दीक्षा व सहेलियों के द्वारा देश भक्ति गीत जिस देश मे गंगा रहता है गीत पर पंडाल में बैठे हुए छात्रों को मन्त्र मुग्ध कर दिया । जमा दो के छात्रों ने पंजाबी भगड़े पर पंडाल में बैठे हुए दर्शक भी छात्रों के साथ झूमते हुए नजर आए । और अंत मे प्रधानचार्य वीरेंद्र पठानिया ने स्कूल की बार्षिक रिपोर्ट पढ़ी । और सलाना गतिविधियों में अब्बल रहने वाले प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह देकर समन्नित किया गया। इस मौके पर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सिकन्दर पठानिया , कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी कमल किशोर , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य राहुल देव , भूपाल कटोच , परवीन कुमार , मनमोहन कटोच , धरमिंदर , शिव गेणश , राम कुमार ,डॉक्टर विशाल, स्कूल प्रवंधन कमेटी के प्रधान व अन्य गणमान्य विशेष रुप से उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं